भारत के साथ असैन्य परमाणु सहयोग के कार्यान्वयन के लिए अमेरिका जरूरी कदम उठा रहा: सुलिवन |

भारत के साथ असैन्य परमाणु सहयोग के कार्यान्वयन के लिए अमेरिका जरूरी कदम उठा रहा: सुलिवन

भारत के साथ असैन्य परमाणु सहयोग के कार्यान्वयन के लिए अमेरिका जरूरी कदम उठा रहा: सुलिवन

Edited By :  
Modified Date: January 6, 2025 / 05:18 PM IST
,
Published Date: January 6, 2025 5:18 pm IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने सोमवार को कहा कि अमेरिका भारत के साथ असैन्य परमाणु सहयोग के कार्यान्वयन के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-दिल्ली में अपने संबोधन में सुलिवन ने यह भी कहा कि भारत-अमेरिका सहयोग हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कि भारत के साथ अपने संबंधों को अमेरिका लगातार प्रगाढ़ कर रहा है। सुलिवन ने यह भी कहा कि पिछले चार वर्षों में अमेरिका-भारत संबंध मौलिक रूप से सहयोग के नए स्तर पर पहुंच गए हैं।

महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों के प्रति चीन के दृष्टिकोण पर अमेरिकी एनएसए ने कहा कि परस्पर निर्भरता का गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

भाषा आशीष नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers