हरिद्वार: आपको ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौर का वह वीडियों याद होगा जिसमें वह पहली पत्नी के रहते दूसरी कथित पत्नी उर्मिला सनावर की जुल्फें संवार रहे थे। यह वीडियो जब वायरल हुआ था तब भाजपा की खूब किरकिरी भी हुई थी। (Urmila Sanawar Suresh Rathore Viral Video) यह महिला सुरेश राठौर को कभी अपना पति तो कभी उन्हें अपना आध्यात्मिक गुरु बताती है। उर्मिला सनावर सराहनपुर की रहने वाली है जोकि अभिनेत्री भी है।
बहरहाल अलग-अलग वीडियों में आरोप लगा चुकी उर्मिला अब खुद भी फंसती नजर आ रही हैं। भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने उर्मिला सनावर पर ब्लैकमेलिंग कर रूपये मांगने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने उर्मिला के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है। यह मामला ज्वालापुर थाने में दर्ज कराया गया है।
कुछ दिन पहले उर्मिला ने एक और वीडियों पोस्ट किया था जिसमें वह ई-रिक्शा पर सवार है और पति सुरेश राठौर पर कार छीन लेने का आरोप लगा रही हैं। वही इस वीडियों के सामने आने के बाद कई लोगों ने महिला अभिनेत्री पर सोशल मीडिया में स्टंटबाजी करने की बात कही थी। (Urmila Sanawar Suresh Rathore Viral Video) बहरहाल सुरेश राठौर ने इस बार जो आरोप लगाए हैं वह गंभीर है।
इस वीडियों के सामने आने के बाद यूजर्स उर्मिला सनावर के साथ ही सुरेश राठौर के बारें में जानने की कोशिश कर रहे है तो आपको बता दें कि सुरेश राठौर भाजपा के नेता और ज्वालापुर के पूर्व विधायक रह चुके है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सुरेश राठौर तीन बार अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री व अनुसूचित जाति जन जाति आयोग के दो बार उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) रह चुके हैं।
BJP के पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उनकी कथित पत्नी/शिष्या उर्मिला राठौर में फिर बात बिगड़ गई है। सुरेश ने उर्मिला पर ब्लैकमेल करने और 25 लाख रुपए रंगदारी मांगने की FIR ज्वालापुर (हरिद्वार) में कराई है।
ये महिला सुरेश राठौर को कभी अपना आध्यात्मिक गुरु, कभी पति बताती है। दोनों… https://t.co/vyGOqB779e pic.twitter.com/sPGSg6qXZ2
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 24, 2024
अदालत ने जबरन वसूली के मामले में आप विधायक नरेश…
7 hours agoअकाली दल में व्यापक बदलाव की तैयारी
7 hours ago