सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में जमीन पर फर्जीवाड़ा कर बैंक से लोन लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भटक रहे शहजादपुर निवासी सुनील ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।
Read More : महिला से सामूहिक बलात्कार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, तीनों आरोपी है रेल कर्मी..
परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री मूलचंद शर्मा ने उसके मामले में जांच के आदेश भी दिए थे, लेकिन आरोप है कि अधिकारी मामले की लीपापोती में ही लगे रहे, जिससे वह बेहद हताश था।पुलिस ने बताया कि सुनील के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है जिसमें उसने आठ लोगों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
Read More : Sidhu Moose Wala की हत्या के बाद अब इस शख्स की जान को बढ़ा खतरा, मांगी सुरक्षा
उन्होंने बताया कि जहरीला पदार्थ के सेवन के बाद उसे गंभीर हालत में पीजीआई खानपुर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच तथा आगे की कार्रवाई कर रही है।