UPSC topper Ishita Kishore live in Uttar Pradesh, Preparing Exam working in private company

प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते-करते की UPSC की तैयारी, इन विषयों पर किया सबसे ज्यादा फोकस, इस राज्य की रहने वाली है इशिता किशोर

प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते-करते की UPSC की तैयारी : UPSC topper Ishita Kishore live in Uttar Pradesh Preparing Exam working in private company

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2023 / 03:41 PM IST
,
Published Date: May 23, 2023 3:41 pm IST

नई दिल्लीः UPSC topper Ishita Kishore live in Uttar Pradesh  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसे UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में टॉप 4 में लड़कियां ही रहीं। इशिता किशोर ने एग्जाम टॉप किया है। दूसरे नंबर गरिमा लोहिया, तीसरे स्थान पर उमा हरति एन और चौथे पर स्मृति मिश्रा रहीं।

Read More : कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे बीजेपी के ये नेता, पीसीसी चीफ ने इस वजह से कर दिया मना 

UPSC topper Ishita Kishore live in Uttar Pradesh  चयनित उम्मीदवारों की सूची में इशिका किशोर (रोल नंबर 5809986) का पहला स्थान हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कार्मस से इकनॉमिक्स में पढ़ाई करने वाली इशिता किशोर अपने चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे सफलता की पूरी उम्मीद थी, लेकिन मेरिट लिस्ट में पहले स्थान प्राप्त होना मेरे लिए सुखद आश्चर्य है।

Read More : राजधानी के इस कॉलेज से पढ़ी है UPSC टॉपर इशिता किशोर, 932 कैंडिडेट्स को छोड़ी पीछे, बताई अपनी सफलता की कहानी 

बता दें कि  इशिता किशोर बिजनौर, उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. एक इंटरव्यू में इशिता ने बताया कि उनकी वो ग्रेजुएशन के बाद एक प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रही हैं। जॉब के साथ उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की है। वो शुरू से पॉलिटिकल साइंस और वैश्विक रिश्तों पर फोकस की थी।

Read More : WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के इंग्लैंड रवाना हुआ टीम इंडिया का पहला बैच, लिस्ट में शामिल है ये स्टार खिलाड़ी 

इन आसान तरीकों से देखें अपना रिजल्ट

  • नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsc.gov.in पर।
  • यहां होमपेज पर Examination या Results सेक्शन में जाएं।
  • ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर UPSC Final Result पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही फिर आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा।
  • यहां अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और दूसरे डिटेल डालें।
  • ये डिटेल डालकर सबमिट कर दें।
  • ऐसा करने के बाद download के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे।
  • यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
  • ये आगे आपके काम आएगा।

यहां देखें पूरी लिस्ट-

1 इशिता किशोर
2 गरिमा लोहिया
3 उमा हरति एन
4 स्मृति मिश्रा
5 मयूर हजारिका
6 गहना नव्या जेम्स
7 वसीम अहमद भट
8 अनिरुद्ध यादव
9 कनिका गोयल
10 राहुल श्रीवास
11 परसंजीत कौर
12 अभिनव सिवाच
13 विदुषी सिंह
14 कृतिका गोयल
15 स्वाति शर्मा
16 शिशिर कुमार सिंह
17 अविनाश कुमार
18 सिद्धार्थ शुक्ला
19 लघिमा तिवारी
20 अनुष्‍का शर्मा
21 शिवम यादव
22 जी वी एस पवनदत्ता
23 वैशाली
24 संदीप कुमार
25 सांखे कश्मीरा किशोर
26 गुंजिता अग्रवाल
27 यादव सूर्यभान अच्छेलाल
28 अंकिता पुवार
29 पौरुष सूद
30 प्रेक्षा अग्रवाल
31 प्रियांशा गर्ग
32 नितिन सिंह
33 तरुण पटनायक मदाला
34 अनुभव सिंह
35 अजमेरा संकेत कुमार
36 आर्या वी एम
37 चैतन्य अवस्थी
38 अनूप दास
39 गरिमा नरूला
40 साई आश्रित शखमुरि