नई दिल्लीः UPSC topper Ishita Kishore live in Uttar Pradesh संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसे UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में टॉप 4 में लड़कियां ही रहीं। इशिता किशोर ने एग्जाम टॉप किया है। दूसरे नंबर गरिमा लोहिया, तीसरे स्थान पर उमा हरति एन और चौथे पर स्मृति मिश्रा रहीं।
Read More : कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे बीजेपी के ये नेता, पीसीसी चीफ ने इस वजह से कर दिया मना
UPSC topper Ishita Kishore live in Uttar Pradesh चयनित उम्मीदवारों की सूची में इशिका किशोर (रोल नंबर 5809986) का पहला स्थान हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कार्मस से इकनॉमिक्स में पढ़ाई करने वाली इशिता किशोर अपने चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे सफलता की पूरी उम्मीद थी, लेकिन मेरिट लिस्ट में पहले स्थान प्राप्त होना मेरे लिए सुखद आश्चर्य है।
बता दें कि इशिता किशोर बिजनौर, उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. एक इंटरव्यू में इशिता ने बताया कि उनकी वो ग्रेजुएशन के बाद एक प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रही हैं। जॉब के साथ उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की है। वो शुरू से पॉलिटिकल साइंस और वैश्विक रिश्तों पर फोकस की थी।
1 इशिता किशोर
2 गरिमा लोहिया
3 उमा हरति एन
4 स्मृति मिश्रा
5 मयूर हजारिका
6 गहना नव्या जेम्स
7 वसीम अहमद भट
8 अनिरुद्ध यादव
9 कनिका गोयल
10 राहुल श्रीवास
11 परसंजीत कौर
12 अभिनव सिवाच
13 विदुषी सिंह
14 कृतिका गोयल
15 स्वाति शर्मा
16 शिशिर कुमार सिंह
17 अविनाश कुमार
18 सिद्धार्थ शुक्ला
19 लघिमा तिवारी
20 अनुष्का शर्मा
21 शिवम यादव
22 जी वी एस पवनदत्ता
23 वैशाली
24 संदीप कुमार
25 सांखे कश्मीरा किशोर
26 गुंजिता अग्रवाल
27 यादव सूर्यभान अच्छेलाल
28 अंकिता पुवार
29 पौरुष सूद
30 प्रेक्षा अग्रवाल
31 प्रियांशा गर्ग
32 नितिन सिंह
33 तरुण पटनायक मदाला
34 अनुभव सिंह
35 अजमेरा संकेत कुमार
36 आर्या वी एम
37 चैतन्य अवस्थी
38 अनूप दास
39 गरिमा नरूला
40 साई आश्रित शखमुरि
संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने खुद को आग…
2 hours ago