UPSC Topper Aditya Srivastava Video Viral : संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी सीएसई) 2023 के लिए अंतिम परिणाम आज, यानी 16 अप्रैल, 2024 को घोषित कर दिया है। लिस्ट में कुल 1016 उम्मीदवारों ने जगह बनाई है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है।
UPSC Topper Aditya Srivastava Video Viral : बता दें कि आदित्य पहले भी यूपीएससी क्लियर कर चुके थे और इस समय वह आईपीएस की ट्रेनिंग भी कर रहे है। जैसे ही परिणाम जारी हुए तो दोस्तों ने आदित्य को शुभकामनाएं देते हुए कंधे पर उठा लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आदित्य श्रीवास्तव यूपी के रहने वाले है। उन्होंने यूपीएससी के फाइनल रिजल्ट में पहली रैंक हासिल की है।
First reaction of IAS Aditya shrivastav after seeing result 👏✌️🙌#UPSC #UPSC2024 #AIR1
Aditya shrivastav pic.twitter.com/h2Sg9aIolG— Gaurav Singh (@mks_gaurav) April 16, 2024
1 आदित्य श्रीवास्तव
2 अनिमेष प्रधान
3 दोनुरु अनन्या रेड्डी
4 पी के सिद्धार्थरामकुमार
5 रुहानी
6 सृष्टि डबास
7 अनमोल राठौड़
8 आशीष कुमार
9 नौशीन
0 एश्वर्यम प्रजापति
दिल्ली हवाई अड्डे पर 467 ग्राम सोना जब्त
2 hours ago