IAS Puja Khedkar Case:नहीं बचेगी IAS Puja Khedkar की नौकरी? UPSC ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब, किए कई अहम खुलासे

IAS Puja Khedkar Case:नहीं बचेगी IAS Puja Khedkar की नौकरी? UPSC ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब, किए कई अहम खुलासे

  •  
  • Publish Date - July 19, 2024 / 02:52 PM IST,
    Updated On - July 19, 2024 / 02:52 PM IST

नई दिल्ली: IAS Puja Khedkar case की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। नियमों का उल्लंघन कर चर्चा में आई पूजा खेड़कर एक के बाद एक कई परेशानियों में घिरती जा रही है। पूजा खेड़कर के लिए अब लोक सेवा आयोग ने नई मुश्किल खड़ी कर दी है। जी हां UPSC ने पूजा खेड़कर को नोटिस जारी किया है। UPSC का कहना है कि पूजा खेडकर ने फर्जी पहचान बनाकर परीक्षा दी थी।

Read More: Microsoft Service Outage: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन से भारत की ये सेवाएं हुई प्रभावित, दुनियाभर में मचा तहलका… 

IAS Puja Khedkar case यूपीएससी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘पूजा खेडकर के खिलाफ विस्तृत जांच कराई गई है। इसमें पता चला है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में वह नियमों का उल्लंघन करके बैठी थीं। उनकी परीक्षा में बैठने की लिमिट पूरी हो गई थी और पूजा ने धोखाधड़ी करते हुए अपनी पहचान बदल ली। उन्होंने अपना नाम, पिता का नाम, मां का नाम, फोटो और साइन बदल डाले। इसके अलावा मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पता भी बदला। इस तरह उन्हें लिमिट से भी ज्यादा बार परीक्षा में बैठने का मौका मिला।’

Read More: Global IT Shutdown Updates: रुक गई पूरी दुनिया! एकाएक ठप हुआ दुनिया का सर्वर, मची अफरातफरी, ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बुलाई इमरजेंसी बैठक 

यूपीएससी ने कहा कि इस जांच के बाद हमने पूजा खेडकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसके अलावा नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न 2022 की परीक्षा के बाद हुए आपके चयन को रद्द कर दिया जाए। इसके अलावा भविष्य में होने वाली परीक्षाओं में बैठने से भी रोक लगा दी जाए। UPSC ने कहा कि हम एक संवैधानिक संस्थान हैं और नियमों का पालन करना या कराना हमारी जिम्मेदारी है। हमने यह साफ किया है कि परीक्षा में किसी भी तरह की धांधली न हो और यदि गड़बड़ी कोई कर रहा है तो उस पर ऐक्शन लिया जाए। UPSC ने कहा कि हमने भरोसा अर्जित किया है। खासतौर पर उम्मीदवारों का हम पर भरोसा होता है। हम लोगों का भरोसा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उससे किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

Read More: Mother Have Sex with Son: पति से तलाक के बाद पत्नी ने नाबालिग बेटे से बनाया संबंध, फोन पर करती थी अश्लील बातें, भारत के इस राज्य का है मामला

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो