UPSC Cast wise Recruitment list | ST SC OBS Recruitments Data in UPSC Last 5 Years

UPSC Cast wise Recruitment: पिछले 5 सालों में कितने ST-SC और OBC वर्ग के युवा बने IAS-IPS?.. मोदी सरकार ने जारी किया आंकड़ा, आप भी देख लें..

2021 और 2022 की बात करें तो साल 2021 में OBC से 54 IAS, 57 IPS और 34 IFS चुने गए थे। वहीं साल 2022 में ओबीसी कैटगरी से 58 IAS, 49 IPS और 40 IFS अधिकारियों का चयन हुआ था।

Edited By :  
Modified Date: July 25, 2024 / 08:35 PM IST
,
Published Date: July 25, 2024 8:35 pm IST

UPSC Cast wise recruitment list: नई दिल्ली: देश में इन दिनों जातीय वर्गों को लेकर घमासान और सियासत मचा हुआ हैं। बीते दिनों संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भी यह मुदा छाया हुआ था। विपक्षी दल के नेता राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव हमेशा से सरकार से दलित वर्ग के उत्थान और उनके कल्याण से जुड़े सवाल करते रहे है। विपक्ष का आरोप रहा हैं कि देश में भाजपा की सरकार बनने के बाद सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में दलित वर्ग यानी एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग के युवाओं की उपेक्षा हुई और उनकी जगह सवर्णों को तरजीह दी हैं।

Read Also: Google Maps News Feature: अब गूगल मैप्स से कर सकेंगे मेट्रो टिकट बुकिंग, ईवी चार्जिंग स्टेशन की भी मिलेगी जानकारी, साथ ही मिलेगी ये सुविधाएं 

इसके आलावा एक और मुद्दा इन दिनों देश की सियासत को गर्म किये हुए हैं वह है यूपीएएसी में फर्जी प्रमाण पत्रों के सहरे नौकरी हासिल करने की। पुणे की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के मुद्दे ने इस पूरे प्रकरण को और अहम बना दिया और इस पर मीडिया और सोशल मीडिया पर जमकर बहस छिड़ी हुई हैं। बहरहाल सरकार ने लोकसेवा आयोग में भर्तियों से जुड़ा एक दिलचस्प आंकड़ा संसद के पटल पर रखा हैं। इसमें बताया गया हैं कि पिछले पांच सालों में एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के कितने अभ्यर्थियों का चयन लोकसेवा आयोग में हुआ और वह भारतीय प्रशासनिक, पुलिस और वन्य सेवा केलिए चयनित हुए।

ST SC OBS Recruitments Data in UPSC Last 5 Years

UPSC Cast wise recruitment list: दरअसल संसद में सरकार से IAS, IPS और IFS की संख्या को लेकर सवाल किया गया था। सरकार से पूछा गया था कि SC, ST और OBC से अब तक कितने आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारी हैं। मोदी सरकार में मंत्री डॉ। जितेन्‍द्र सिंह ने इस सवाल का जवाब देते हुए बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय वन सेवा (IFS) में भर्ती, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के माध्यम से नियमों के अनुसार की जाती है।

Read This: Gold Price Reduced in India: जल्दी खरीद ले सोना.. धड़ाम से गिरे दाम, 5000 रुपये तक सस्ता हुआ गोल्ड, देखें ताजा भाव

मौजूदा निर्देशों के अनुसार, आईएएस, आईपीएस और आईएफएस की भर्ती में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 15%, 7।5% और 27% की दर से आरक्षण मिला हुआ है।

UPSC Cast wise recruitment list: पिछले पांच वर्षों में कितनी भर्ती हुई

संसद में दिए जवाब में मोदी सरकार में मंत्री डॉ। जितेन्‍द्र सिंह ने बताया कि साल 2018 में OBC से 54 IAS, 40 IPS और 40 IFS अधिकारियों का चयन हुआ। जबकि, इसी साल SC कोटे से 29 IAS, 23 IPS और 16 IFS भर्ती हुए। वहीं ST कोटे की बात करें तो साल 2018 में एसटी कोटे से 14 आईएएस, 9 आईपीएस और 8 आईएफएस अधिकारियों का चयन हुआ।

2019 की बात करें तो OBC कोटे से 61 IAS, 42 IPS और 33 IFS अधिकारियों का चयन हुआ। एससी कोटे से 28 आईएएस, 24 आईपीएस और 13 आईएफएस अधिकारियों का चयन हुआ। वहीं एसटी कोटे से 14 आईएएस, 9 आईपीएस और 7 आईएफएस अधिकारियों की भर्ती हुई। 2020 में OBC से 61 IAS, 41 IPS और 31 IFS अधिकारियों की भर्ती हुई। एससी कोटे की बात करें तो इस कोटे से 25 IAS, 23 IPS और 13 IFS अधिकारियों का चयन हुआ। एसटी कोटे से 13 IAS, 10 IPS और 6 IFS अधिकारियों का चयन हुआ।

UPSC Cast wise recruitment list: 2021 और 2022 की बात करें तो साल 2021 में OBC से 54 IAS, 57 IPS और 34 IFS चुने गए थे। वहीं साल 2022 में ओबीसी कैटगरी से 58 IAS, 49 IPS और 40 IFS अधिकारियों का चयन हुआ था। एससी कोटे से साल 2021 में 30 IAS, 28 IPS और 13 IFS अधिकारियों का चयन हुआ था। वहीं 2022 में 28 आईएएस, 25 आईपीएस और 16 आईएफएस अधिकारियों का चयन हुआ था। एसटी कोटे की बात करें तो साल 2021 में एसटी कोटे से 13 आईएएस, 14 आईपीएस और 7 आईएफएस अधिकारियों का चयन हुआ था। 2022 की बात करें तो एसटी कोटे से 14 IAS, 20 IPS और 8 IFS अधिकारियों का चयन हुआ था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp