ओडिशा विधानसभा में राज्यपाल के बेटे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा जारी |

ओडिशा विधानसभा में राज्यपाल के बेटे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा जारी

ओडिशा विधानसभा में राज्यपाल के बेटे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा जारी

:   Modified Date:  July 24, 2024 / 01:49 PM IST, Published Date : July 24, 2024/1:49 pm IST

भुवनेश्वर, 24 जुलाई (भाषा) ओडिशा की 17वीं विधानसभा के पहले सत्र की कार्यवाही के तीसरे दिन भी विपक्षी दलों के सदस्यों ने राजभवन के एक सहायक सुरक्षा अधिकारी (एएसओ) पर इस महीने की शुरुआत में हुए कथित हमले के लिए राज्यपाल रघुबर दास के बेटे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर हंगामा किया, जिससे सदन की कार्यवाही बाधित रही।

प्रश्नकाल के लिए सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजू जनता दल (बीजद) के नेताओं ने इस मुद्दे पर पुलिस की निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए सदन से बहिर्गमन कर दिया जबकि कांग्रेस विधायक केंद्रीय बजट में ओडिशा को तवज्जो न देने के लिए प्रदर्शन करते हुए आसन के नजदीक आ गए।

पुरी स्थित राजभवन के अंदर सात जुलाई को सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ) बैकुंठ प्रधान पर राज्यपाल के बेटे ललित कुमार ने कथित तौर पर हमला किया था।

ओडिशा विधानसभा में विपक्षी दलों द्वारा हंगामा किए जाने के चलते अध्यक्ष सुरमा पाधी ने सदन की कार्यवाही पहले पूर्वाह्न 11.30 बजे तक, फिर दोपहर 12 बजे तक और उसके बाद शाम चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

पाधी ने विधानसभा में बने गतिरोध को दूर करने और मुद्दे को सुलझाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

विपक्षी बीजद ने राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ‘राज्यपाल के बेटे को बचाने’ का आरोप लगाया है और उसकी गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही पार्टी ने गृह विभाग संभाल रहे मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से इस मुद्दे पर बयान देने करने की भी मांग की है।

बीजद और कांग्रेस ने सोमवार को विधानसभा सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार किया था।

भाषा प्रीति नरेश

नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)