UPI Scam: आजकल बढ़ती टेक्नोलॉजी और सुविधा के चलते हर कोई एडवांस होने लगा है। पैसे भेजने से लेकर सामान खरीदने तक गांव से लेकर शहर तक लोग यूपीआई के जरिए पेमेंट कर रहे हैं। लेकिन क्या आपके पता है इस तकनीक से आप ठगी का भी शिकार हो सकते हैं।
UPI Scam का ऐसे हो रहे शिकार
UPI स्कैम में लोगों को गुमराह और पैसों का लालच देकर जाल में फंसाने की कोशिश की जाती है। इसके अलावा कई बार जालसाज फेक ऐप्स भी लोगों के फोन में इंस्टॉल कर डिवाइस का एक्सेस ले लेते हैं और फिर चाल चलते हुए बैंक अकाउंट से पैसे पार कर लेते हैं। स्कैमर्स पहले तो फेक वेबसाइट, ईमेल आईडी और फर्जी SMS भेजते हैं और फिर जैसे ही कोई भी यूजर इस लिंक पर क्लिक कर लालच में फंसकर UPI पिन, ओटीपी या फिर पासवर्ड डालने की गलती करता है तो इसी बात का स्कैमर्स फायदा उठाते हैं और तुरंत बैंक अकाउंट से पैसे पार कर लेते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान