Upgrade version of 'Black Panther' will hit terrorism deeply, equipped with upgraded technology with CCTV, live streaming

‘ब्लैक पैंथर’ का अपग्रेड वर्जन आतंकवाद पर करेगा गहरा चोट, CCTV,लाइव स्ट्रीमिंग के साथ अपग्रेड टेक्नोलॉजी से है लैस

Upgrade version of 'Black Panther' will hit terrorism deeply, equipped with upgraded technology with CCTV, live streaming

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: December 29, 2021 9:17 am IST

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में आतकंवाद से निपटने में ‘ब्लैक पैंथर’ काफी मददगार साबित होगा।  जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने राजौरी के लिए ब्लैक पैंथर कमांडो वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि कमांडो वाहन को मॉडिफाइड किया गया है ताकि जब भी इस गाड़ी को ऑपरेशनल जगह पर ले जाया जाए तो वहां मौजूद अधिकारी उस इलाके का पूरा जायजा ले सके। उन्होंने बताया कि यह वाहन CCTV कैमरे, लाइव स्ट्रीमिंग और अपग्रेडेड टेक्नोलॉजी से लैस है। हम इसे जिला स्तर पर ले जाने का प्रयास करेंगे।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

नगरोटा एनकाउंटर का उदाहरण देते हुए डीजीपी ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान इस्तेमाल किया गया कमांड व्हीकल आतंकवादियों को कुशलता से बेअसर करने में बेहद उपयोगी साबित हुआ। डीजीपी ने कहा कि हमारे समर्पित बल की दक्षता और क्षमताओं को बढ़ाने के लिए कश्मीर जोन के सभी रेंजों को वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। जम्मू जिले को वाहन उपलब्ध करा दिए गए हैं।

पढ़ें- सबसे बड़ी घोषणा: कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए देगी 3 लाख रुपए, इस भारतीय कॉरपोरेट घराने ने की पहल

वाहनों में है अतिरिक्त सुरक्षा सुविधा
डीजीपी ने ऑपरेशन कमांड वाहनों का निरीक्षण किया जिन्हें अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाओं और निगरानी प्रणालियों के साथ उन्नत किया गया है। इस अवसर पर डीजीपी को एडीजीपी मुख्यालय, पीएचक्यू और विशेषज्ञों की टीम द्वारा प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए जोड़े गए विशेषताओं के बारे में जानकारी दी गई।

पढ़ें- इस राज्य में भी ओमिक्रॉन ने दे दी दस्तक, 2 लोग संक्रमित पाए गए

सर्विलांस सस्टिम की मदद से गतिविधियों पर रखी जाएगी नजर
इन वाहनों में लगे सर्विलांस सिस्टम की मदद से हम किसी भी आपात स्थिति में काफी हद तक पूरे इलाके और आसपास की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेंगी। आतंकवादियों की तलाश कर उन्हें डेर किया जा सकेगा।

पढ़ें- Electric Bicycle: ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ Hero ने लॉन्च की दो साइकिल.. और भी मिलेंगे कई फीचर्स.. देखिए

एसी वाहन, 15 कैमरे सुविधा
वाहन पूरी तरह से वातानुकूलित हैं। 14 सीसीटीवी कैमरे, पीटीजेड कैमरा, 360 डिग्री व्यू कैमरा, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, फ्लैशलाइट, उन्नत चिकित्सा किट, पावर बैकअप और अन्य सुरक्षा प्रणालियों से लैस हैं।

 

 
Flowers