देवरिया।UP Road Accident: उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां एक अनियंत्रित वैन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं अन्य चार लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
UP Road Accident: बता दें कि, गौरी बाजार थाना प्रभारी डीके मिश्र ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे एक पिकअप वैन ने तीन मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। मिश्र के मुताबिक, मृतकों की पहचान रत्नेश (24), राजू (28) और साहिल (17) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और डॉक्टर इनकी हालत स्थिर बता रहे है। मिश्र के अनुसार, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
Follow us on your favorite platform: