लखनऊ। UP Private School Free Admission: यूपी में सरकार ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में प्री-प्राइमरी व कक्षा पहली में 25 प्रतिशत सीटों पर गरीब परिवार के बच्चों के प्रवेश होंगे। अगले शैक्षिक सत्र वर्ष 2025-26 में प्रवेश की प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू होगी। वहीं इस सूचना के बाद सभी जिलों को अभी से तैयारियों की समीक्षा के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही कहा गया कि, अभिभावकों के लिए हेल्प डेस्क भी बनाएं जाएंगे। जिससे उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इसके साथ ही उनसे ऑनलाइन फॉर्म भी भरवाएं जाएंगे और कौन से दस्तावेज लगेंगे इसकी जानकारी दी जाएगी।
बता दें, कि वर्तमान शैक्षिक सत्र वर्ष 2024-25 में आरटीई के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए कुल 3.57 लाख बच्चों के आवेदन फार्म आए थे। वहीं पात्रता और फार्म में दस्तावेज की कमी के कारण इसमें से सिर्फ 1.56 लाख बच्चों को ही सीटें आवंटित हो सकीं और 1.15 लाख बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश मिल सका। यानी आवेदन करने वाले 2.01 लाख बच्चे लाटरी से पहले ही दाखिले की दौड़ से बाहर हो गए, क्योंकि उनके फार्म में त्रुटियां थी।
UP Private School Free Admission: वहीं आवेदन करने वाले कई अभिभावकों ने इसका विरोध भी किया है। जिनका कहना था कि, उनके फॉर्म जानबूझकर निरस्त कर दिए गए हैं।ऐसे में अब इस बार अभिभावकों को सुनवाई का पूरा अवसर दिया जाएगा। उनके फार्म में जो कमियां हैं, उन्हें हेल्प डेस्क की मदद से पूरा कराया जाएगा। इसके साथ ही कहा गया कि, अब आरटीई पोर्टल पर प्रवेश से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। उप शिक्षा निदेशक (समग्र शिक्षा) डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि, अधिक से अधिक बच्चों के प्रवेश हों इसके लिए होर्डिंग्स व पोस्टर लगाकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। एक दिसंबर से लेकर 27 मार्च 2025 तक चार चरणों में दाखिले की प्रक्रिया चलेगी।