Up Police Transfer list: उत्तर प्रदेश। यूपी के बिजनोर में दो साल से एक ही थाने में ड्यूटी करने वाले 273 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है। उन्हे दूसरों थानों में भेजा गया है। इनमें आरक्षी व मुख्य आरक्षी शामिल है। बता दें कि एसपी नीरज कुमार जादौन ने आदेश जारी किया था कि दो वर्ष से अधिक समय से एक थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को हटाया जाएगा। वहीं कुछ थानों से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के तबादले होने से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।
इस वजह से किया ट्रांसफर
ऐसा माना जा रहा है कि पुलिसकर्मियों के गठजोड़ तोड़ने के लिए यह आदेश जारी किया है। ज्यादा समय तक एक थाने में तैनाती से पुलिसकर्मी भ्रष्टाचार व गलत धंधे में संलिप्त हो जाते थे। इनमें कुछ थाना प्रभारियों के कारखास बन जाते थे। इस वजह से शिकायतों अधिक आने लगती थी। एसपी ने बताया कि 273 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं।
IBC24 मध्य प्रदेश (सर्वे फॉर्म)
IBC24 छत्तीसगढ़ (सर्वे फॉर्म)
Follow us on your favorite platform: