धौलपुर: अपने अलग-अलग कारनामों को लेकर सुर्खियों में आई यूपी पुलिस एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल इस बार यूपी पुलिस की टीम ने शादी समारोह के दौरान दूल्हे को ही गोली मार दी। हैरानी की बात ये है कि यूपी पुलिस इस घटना को लेकर यह दावे कर रही है कि बचाव में हवाई फायरिंग की गई थी, जिसमें दूल्हे की मौत हो गई।
दरअसल गौ तस्करी की सूचना मिलने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस राजस्थान के धौलपुर पहुंची थी। इसी दौरान जिले के कछपुरा गांव गांव में बारात निकल रही थी। बारात में दूल्हे के करीब 10 रिश्तेदार शामिल हुए थे। इस दौरान यूपी पुलिस की गाड़ी वहां आकर रूकी और करीब 5—6 जवान गाड़ी से उतरे। गाड़ी से उतरते ही जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी।
वहीं, पुलिस के जवानों को गांव वालों और बारातियों ने लूटेरा समझ लिया और लूट की आशंका से बारात में शामिल हुए युवक ने गहनों से भरा बैग दूल्हे की दादी महादेवी की ओर उछाल दिया। दूल्हे की दादी बैग को लपकती इससे पहले यूपी पुलिस की गोली उसे लग गई। हालांकि इस घटना में दूल्हे की दादी को गंभीर चोट आई है। इस दौरान गाड़ी से पहुंचे लोगों ने दूल्हे के पिता रामेश्वर कुशवाहा, फूफा और दूल्हे के बहनोई को गाड़ी में बिठाया और वहां से चल दिए।
Follow us on your favorite platform: