UP Police Constable Result 2024

UP Police Constable Result 2024: एक ही गांव के 26 लोगों ने पास की पुलिस भर्ती की परीक्षा, खुशी से खिल उठे सभी के चेहरे

UP Police Constable Result 2024: एक ही गांव के 26 लोगों ने पास की पुलिस भर्ती की परीक्षा, खुशी से खिल उठे सभी के चेहरे

Edited By :   Modified Date:  November 22, 2024 / 06:34 PM IST, Published Date : November 22, 2024/6:34 pm IST

उत्तर प्रदेश। UP Police Constable Result 2024: बीते दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसके परिणाम घोषित हो चुके हैं। वहीं इन नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश का एक गांव काफी चर्चा में है। दरअसल, इस गांव के 26 युवाओं ने एक साथ लिखित परीक्षा पास की है। मुजफ्फरनगर के मीरापुर क्षेत्र के एक छोटे गांव कसमपुर खोला में एक साथ गांव के करीब 26 युवक-युवतियों के पास होने पर खुशी का माहौल है।

Read More: BMW Car Price Hike: लक्जरी कार खरीदने वालों को बड़ा झटका, पॉपुलर कंपनी ने बढ़ाई अपनी कारों की कीमत, इस दिन से होगी लागू

बता दें कि, गांव कासमपुर खोला के लोग शिक्षा के प्रति बेहद जागरूक हैं और गांव के करीब 50 युवक व युवतियां सरकारी व गैर सरकारी नौकरी पर रहकर अध्ययनरत युवाओं की शिक्षा में मदद कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नत बोर्ड द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में गांव के 70 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था जिसमें से 26 लोग पास हुए हैं, जिसमें से 21 युवा और 5 युवतियां शामिल हैं। बता दें कि, अब इन लोगों का फिजिकल टेस्ट होगा। एक ही गांव से इतनी बड़ी संख्या में एक साथ अभ्यर्थियों को सफलता मिलने पर आसपास क्षेत्र के युवाओं लिए ये प्रेरणादायी है। वहीं, गांव के लोगों को सभी युवाओं पर गर्व है।

Read More: Shama Sikander Hot Pic: एक्ट्रेस ने ब्लैक ब्रालेट पहन लगाया हॉटनेस का तड़का, किलर लुक से जीता फैंस का दिल 

UP Police Constable Result 2024: एक साथ 26 अभ्यर्थियों का चयन होना गांव के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। शिक्षक अमित कुमार ने कहा कि बच्चों की यह सफलता अभिभावकों के लिए भी गर्व का विषय है, इससे आसपास के क्षेत्र के युवा एवं अभिभावकों में बच्चों की शिक्षा एवं कामयाबी के प्रति रूचि बढ़ेगी। वहीं लिखित परीक्षा में पास होने वाले छात्रों ने बताया कि, उन्होंने ऑनलाइन ट्यूटोरियल वीडियो देखकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की और भर्ती प्रक्रिया की पहले चरण को पार किया है। अब वह अगले चरणों फिजिकल टेस्ट के लिए तैयारी कर रहे हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो