हिंदू महिलाओं को भाजपा के मंत्री ने दिया 'हम दो हमारे पांच' का फार्मूला, कहा- कम से कम तीन बच्चें करें पैदा | UP Minister Sunil Bharala Says There Should Be At Least 3 Children In Each Family

हिंदू महिलाओं को भाजपा के मंत्री ने दिया ‘हम दो हमारे पांच’ का फार्मूला, कहा- कम से कम तीन बच्चें करें पैदा

हिंदू महिलाओं को भाजपा के मंत्री ने दिया 'हम दो हमारे पांच' का फार्मूला, कहा- कम से कम तीन बच्चें करें पैदा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: December 9, 2019 2:07 am IST

मेरठ: भारत में लगातार बढ़ रही जनसंख्या एक समस्या बनकर सामने आ रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लाल किले से पूरे देश को संबोधित करते हुए इस बात पर अपनी चिंता व्यक्त कर चुके हैं। अब हालात ऐसे हैं कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग उठ रहे हैं। लेकिन भाजपा नेता और योगी कैबिनेट के मंत्री ने प्रदेश की जनता को नया नारा दे दिया है। उन्होंने हिंदुओं को कम से कम तीन बच्चे पैदा करने का ज्ञान दिया है।

Read More: नगरीय निकाय चुनाव के उम्मीदवारों के लिए नाम वापसी का आज अंतिम दिन, रायपुर में सबसे अधिक 1081 प्रत्याशी मैदान में

दरअसल उत्तर प्रदेश के मंत्री सुनील भराला ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि समाज केवल दो-बच्चे होने के लिए एक कानून की मांग कर रहा है। कानून के बिना भी, अब हिंदू परिवारों में से अधिकांश परिवारों में बच्चों की संख्या कम हो गई है।

Read More: कैबिनेट मंत्री का बयान, महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार गंभीर, अपराधों के खिलाफ ठोस रणनीति की जा रही तैयार

Read More: अमानक धान खरीदना कृषि विस्तार अधिकारी को पड़ा भारी, निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने लगाई फटकार, किया निलंबित

उन्होंने आगे कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि ‘हम 5’ के समीकरण को अपनाया जाना चाहिए। प्रत्येक परिवार में कम से कम 3 बच्चे होने चाहिए जिनमें से एक अनिवार्य रूप से एक बालिका है। चाची, दादी जैसे रिश्ते परिवारों में कैसे आएंगे?

Read More: धान खरीदी केंद्रों में बंपर आवक, 7 दिनों के भीतर 7,11,306 मीट्रिक टन धान की खरीदी, करोड़ों का अवैध धान भी जब्त

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी भाजपा नेता ने हिंदू महिलाओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने का ज्ञान दिया है, बल्कि इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले साक्षी महाराज भी मीडिया से बात करते हुए ऐसा बयान दे चुके हैं। साल 2015 में एक संत समागम समारोह के दौरान साक्षी महाराज ने कहा था कि हम दो और हमारे दो हम ने वो भी मान लिया, फिर भी इन बेईमानों को संतोष नहीं हुआ फिर एक नारा दिया हम दो और हमारा एक। लड़की से लड़की की शादी और लड़के से लड़के की शादी, पिछली सरकार ने बुद्धि खराब कर दी। इसलिए स्वामी जी के भाषण को जोड़ कर हम निवेदन करना चाहते हैं कि कम से कम चार बच्चे पैदा करो एक साधु महात्माओं को दे दो और एक सीमा पर भेज दो।

Read More: नगरीय निकाय चुनाव : बागियों ने उड़ाई कांग्रेस प्रत्याशियों की नींद, नाजुक समय में मोहन मरकाम कोण्डागांव तक सीमित

 
Flowers