UP mein jatiwad

शादी के लिए किराये पर लिया था होटल, दूल्हे की जाति पता चलते ही मालिक ने किया बुकिंग कैंसिल

मामला मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र का है। खरखौदा थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में निवासी जयदीप नगर निगम के सफाई कर्मचारी हैं और उनकी बहन पिंकी की शादी 9 अप्रैल को होनी थी, जिसके लिए उन्होंने एक मंडप बुक किया था।

Edited By :  
Modified Date: April 10, 2023 / 05:05 PM IST
,
Published Date: April 10, 2023 5:03 pm IST

UP mein jatiwad : (मेरठ) उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक व्यक्ति ने अपनी बहन की शादी के लिए मैरिज हॉल बुक किया था लेकिन परिवार की जाति के कारण हॉल मालिक ने बुकिंग रद्द कर दी। वहीं मैरिज हॉल के मालिक ने इन आरोपों का खंडन किया है। वहीं इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जबकि पुलिस ने परिवार को आश्वासन दिया है कि शादी समारोह स्थल पर होगी।

यहाँ शख्स ने मेट्रो ट्रेन में ही उतारे कपड़े और लगा नहाने, वीडियों हो रहा वायरल, आप भी देखें

क्षेत्र की सर्किल ऑफिसर रुचिता चौधरी ने कहा कि एक स्थानीय निवासी जयदीप ने 9 अप्रैल को होने वाली अपनी बहन की शादी के लिए रईस अब्बासी का हॉल बुक कराया था। ये मामला मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र का है। खरखौदा थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में निवासी जयदीप की बहन की शादी 9 अप्रैल को होनी थी, जिसके लिए उन्होंने एक मंडप बुक किया था।

राहुल गांधी को नसीहत देना विधायक को पड़ा महंगा, पार्टी ने पूर्व विधायक को थमाया शो-कॉज नोटिस

UP mein jatiwad : आरोप है कि मंडप के मालिक रईस अब्बासी ने परिवार के वाल्मीकि समाज का होने की जानकारी मिलते ही बुकिंग रद्द कर दी और पैसे लेकर जाने के लिए कहा था। इस घटना के सामने आने के बाद वाल्मीकि समाज के लोगों ने गुरुवार को मेरठ के एसएसपी का घेराव कर कार्रवाई की मांग की थी।

मालिश की आढ़ में जिस्मफरोशी, सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में दो स्पा मालिक समेत 10 गिरफ्तार

जयदीप ने अपनी शिकायत में कहा, “जब अब्बासी को पता चला कि दूल्हा वाल्मीकि (अनुसूचित जाति समुदाय) है, तो उन्होंने मुझे सूचित किया कि बुकिंग रद्द कर दी गई है और मुझे दूसरे स्थान की तलाश करनी चाहिए।” जयदीप ने बताया कि रईस अब्बासी के खिलाफ खार खौदा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें