कानपुर। 25 deaths within 24 hours in a single city of UP उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सर्दी की वजह से हृदय से संबंधित रोग बढ़ी तेजी से बढ़ रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गुरुवार को यूपी के कानपुर स्थित हृदय संस्थान में 732 मरीज अपना इलाज कराने पहुंचे। जिनमे से कुल 40 मरीजों की हालत काफी गंभीर पाई गई । जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट किया गया।
25 deaths within 24 hours in a single city of UP हृदय संस्थान में काम करने वाले एक डॉक्टर ने बताया कि बीते दिनों 723 मरीजों में से 39 मरीजों का तत्काल ऑपरेशन करना पड़ा। वहीं 6 से ज्यादा लोगों की इलाज के दौरान ही मौत हो गई। डॉक्टर ने आगे बताया हार्ट और ब्रेन अटैक से पूरे शहर में रोगियों की मौत का आंकड़ा 25 के पार चला गया है। जिनमें से 17 हृदय रोगी तो कार्डियोलॉजी की इमरजेंसी तक ही नहीं पहुंच पाए।
25 deaths within 24 hours in a single city of UP डॉक्टरों का कहना है कि ठंड में अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने से नसों में ब्लड क्लॉटिंग यानी खून का थक्का जम जाता है। इसी वजह से हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक पड़ रहा है।