कानपुर: देहात इलाके से हत्या का मामला सामने आया है, जहां दो भाइयों ने मिलकर एक युवक की ईंटों और पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। फिलहाल पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, युवक का शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला मामला रसूलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां रामबाबू नाम के युवक की पत्नी का बदन सिंह नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच लंबे समय से दोनों के बीच अफेयर चल रहा था और बदन सिंह चोरी-छिपे रामबाबू की पत्नी से मिलने उसके घर भी जाता था। बीती रात रामबाबू के घर में कोई नहीं था और उसकी पत्नी घर में अकेली थी। ये मौका देख रामबाबू की पत्नी ने अपने प्रेमी को बुलाया तो वह उसके घर चला गया।
जैसे ही बदन सिंह प्रेमिका से मिलने पहुंचा, तो कुछ ही देर बाद रामबाबू भी वहां आ धमका। यहां बदन सिंह उसकी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी। अपनी पत्नी और बदन सिंह को आपत्तिजनक स्तिथि में देखकर वो आग बबूला हो गया। बौखलाए रामबाबू ने अपने भाई के साथ्ज्ञ मिलकर बदन सिंह की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी।
Read More: सीएम शिवराज कल लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन, वैक्सीन पर सवाल उठाने वालों को दिया करारा जवाब
महाकुंभ की व्यवस्था देख अभिभूत हूं : उमा भारती
6 hours ago