UP 4th phase voting लखनऊ, यूपी। चौथे चरण की वोटिंग के दौरान लखीमपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के कादीपुर सानी पोलिंग बूथ पर लगी ईवीएम मशीन में अराजक तत्वों ने फेवीक्विक डाल दिया। इस वजह से करीब डेढ़ घंटे तक मतदान बाधित रहा। समाजवादी पार्टी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है।
पोलिंग बूथ पर लगी ईवीएम मशीन में फेवीक्विक डालने से करीब डेढ़ घंटे तक मतदान बाधित रहा। ऐसे में चुनाव आयोग ने इस मामले में संज्ञान लिया है। जानकारी के मुताबिक फेवीक्विक मामले में अब मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ। बीआर तिवारी ने यह जानकारी दी।
पढ़ें- कोरोना से प्रभावित किसानों को 4 करोड़ रुपए की मिलेगी सहायता.. यहां किया गया ऐलान
पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने बताया, ‘किसी ने शरारत करके हमारी पहले नंबर पर जो बटन है, उसमें फेवीक्विक डाल दिया, जिस वजह से वह बटन ही दब नहीं रहा था, हमने शिकायत की, इसके बाद चुनाव आयोग ने कार्रवाई की, इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक वोटिंग रुकी रही।’
पढ़ें- वृक्षों की कटाई के नियम हुए सरल , भू-स्वामियों को आसानी से मिलेगी अनुमति.. अब केवल देनी होगी सूचना
लखीमपुर सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने बताया, ‘हम तो मांग करते हैं कि जिसने हरकत की है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए, सीसीटीवी में उसकी तस्वीर जरूर होगी, अभी सेक्टर मजिस्ट्रेट से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक पहले नंबर के बटन पर किसी ने फेविक्विक डाला है, जो नहीं दब रही है।’
Assam Beef Ban: इस राज्य में अब गोमांस पर लगा…
3 hours ago