UP education minister gave a big statement : आगरा। उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने नयी शिक्षा नीति के तहत किताबों में हुए बदलावों को लेकर जारी विवादों के बीच शनिवार को कहा कि ‘नई शिक्षा नीति में आक्रांताओं का महिमामण्डन नहीं होगा।’
UP education minister gave a big statement : प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री सह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री उपाध्याय ने कहा कि नई शिक्षा नीति में शिक्षा को संस्कार, रोजगार, संस्कृति व तकनीक के साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘यह शिक्षा नीति देश की मिट्टी, प्रकृति व संस्कृति से जुड़ी हुई है। इसमें आक्रांताओं का गुणगान नहीं होगा, बल्कि इसमें देश के महापुरुषों के बारे में बताया जायेगा।’’
UP education minister gave a big statement उन्होंने कहा, शीघ्र ही प्रदेश के विश्वविद्यालयों में नीदरलैण्ड, रूस आदि देशों के साथ सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर करके ‘फैकल्टी’ की स्थापना की जायेगी, जिससे वंचित वर्ग के बच्चे भी विदेश के विश्वविद्यालयों से डिग्री ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि आगरा में बिंदु कटरा जोन के निवासियों को 80 एमएल डी गंगाजल प्रतिदिन उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। इस योजना पर 265 करोड़ रुपये खर्च होंगे।