Today News and LIVE Update 01 March 2025
CLOSED

Today News and LIVE Update 01 March 2025 : यूपी के सीएम को उर्दू नहीं आती.. AIMIM असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, जानें देशभर की बड़ी खबरें

Today News and LIVE Update 01 March 2025 : यूपी के सीएम को उर्दू नहीं आती.. AIMIM असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, जानें देशभर की बड़ी खबरें

Edited By :  
Modified Date: March 1, 2025 / 09:06 PM IST
,
Published Date: March 1, 2025 9:23 am IST

Today News and LIVE Update 01 March 2025 : हैदराबाद, तेलंगाना: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की राज्य विधानसभा में उर्दू भाषा पर की गई हालिया टिप्पणी पर कहा, “…यह स्पष्ट है कि यूपी के सीएम को उर्दू नहीं आती। लेकिन वे वैज्ञानिक क्यों नहीं बने, इसका जवाब केवल वे ही दे सकते हैं…यूपी के सीएम जिस विचारधारा से आते हैं, उस विचारधारा से किसी ने भी इस देश की आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया। वे गोरखपुर से आते हैं। रघुपति सहाय ‘फिराक’ भी उसी गोरखपुर से आते हैं। वे उर्दू के मशहूर शायर थे, लेकिन वे मुसलमान नहीं थे…यह (टिप्पणी) उनकी बौद्धिक क्षमता है…”

पीएम मोदी आज से गुजरात दौरे पर

Today News and LIVE Update 01 March 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात में रहेंगे। इस दौरान वह वन्यजीव संरक्षण, धार्मिक स्थलों और विकास परियोजनाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम मोदी जूनागढ़ जिले के सासन में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर अहम मानी जा रही है। पीएम मोदी जामनगर में स्थित रिलायंस फाउंडेशन के पशु बचाव केंद्र ‘वंतारा’ का दौरा करेंगे। यह केंद्र वन्यजीवों के बचाव और पुनर्वास के लिए समर्पित है। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में सोमनाथ मंदिर के विकास और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।

Read More : Pakistan Bomb Blast : चैम्पियन ट्रॉफी के बीच पाकिस्तान में बम ब्लास्ट, मस्जिद को आतंकवादियों ने बनाया निशाना, 16 से अधिक लोगों की मौत, खिलाड़ियों की सुरक्षा पर उठे सवाल

सीएम मोहन यादव आज इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Today News and LIVE Update 01 March 2025 : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बालाघाट जिले के दौरे पर रहेंगे जहां वे किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में वे किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए चर्चा करेंगे। दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे जहां वे दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित करेंगे, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। सरकार की सामाजिक कल्याण योजनाओं के प्रभाव और नई पहल पर बात करेंगे। विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे जहां वे 264.42 करोड़ रुपये की लागत से बने 78 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। 61.93 करोड़ रुपये की नवीन विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन करेंगे।

Read More : Drunk Girl Viral Video : नशे में धुत्त युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, चलती बाइक पर खड़े होकर पहले दी फ्लाइंग Kiss फिर किया ये कांड, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, 12वीं का पहला पेपर हिंदी

Today News and LIVE Update 01 March 2025 :छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CG Board) द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। 12वीं कक्षा की परीक्षा आज, 1 मार्च से शुरू हो रही है, जिसमें पहला पेपर हिंदी का होगा। वहीं, 10वीं बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी और इसका भी पहला पेपर हिंदी का होगा। परीक्षा का संचालन पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया जाएगा। परीक्षा का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक रहेगा। सुबह 9:00 बजे: छात्र परीक्षा कक्ष में पहुंचेंगे। सुबह 9:05 बजे: उत्तर पुस्तिका (आंसर-शीट) वितरित की जाएगी। सुबह 9:10 बजे: प्रश्न पत्र छात्रों को दिया जाएगा। सुबह 9:10 से 9:15 तक: छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 5 मिनट का समय मिलेगा। सुबह 9:15 बजे: उत्तर लिखने की प्रक्रिया शुरू होगी। इस साल 12वीं की परीक्षा 2397 केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें 2,40,356 विद्यार्थी शामिल होंगे। 12वीं के लिए सबसे अधिक केंद्र रायपुर में 149 परीक्षा केंद्र बनाये गए है।

Read More : CG 12th Board Exam 2025 : छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, 12वीं का पहला पेपर हिंदी, एग्जाम से पहले जान लें जरूरी जानकारी

छत्तीसगढ़ में  ED के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन

Today News and LIVE Update 01 March 2025 : छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक्शन के खिलाफ आज कांग्रेस द्वारा प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस कार्यकर्ता राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर एकजुट होकर ईडी की कार्रवाई के विरोध में आवाज बुलंद करेंगे। सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन रायपुर में होगा, जिसमें वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। कार्यकर्ता ED के खिलाफ नारेबाजी और विरोध मार्च निकालेंगे। पार्टी का कहना है कि लोकतांत्रिक संस्थाओं की स्वतंत्रता बचाने के लिए यह प्रदर्शन जरूरी है। बता दे की प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुकमा और कोंटा में कांग्रेस के राजीव भवन निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया था। कांग्रेस का आरोप है कि इस नोटिस का उद्देश्य पार्टी को दबाव में लेना है।

The liveblog has ended.