UP Board Paper Leak: यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद 12वीं बोर्ड का पेपर लीक, परीक्षा शुरू होने से पहले ही वायरल हुआ प्रश्न पत्र
UP Board Paper Leak: यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद 12वीं बोर्ड का पेपर लीक, परीक्षा शुरू होने से पहले ही वायरल हुआ प्रश्न पत्र
Edited By
:
Priya Jagat
Modified Date:
March 1, 2024 / 12:12 PM IST
,
Published Date:
March 1, 2024 11:44 am IST
UP Board Paper Leak
UP Board Paper Leak: यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक का विवाद अभी थमा ही था कि अब यूपी बोर्ड की 12वीं के पेपर लीक का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 12वीं के जीव विज्ञान और गणित का पेपर गुरुवार को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद आगरा में व्हाट्सएप के दो ग्रुप पर वायरल होने लगा है। जिससे एक बार फिर से खलबली मची हुई है। मामले में डीआईओएस आगरा ने थाना फतेहपुर सीकरी में मुकदमा दर्ज कराया है।
UP Board Paper Leak: बता दें कि बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, 29 फरवरी 2024 को सेकेंड शिफ्ट में परीक्षा के दौरान दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर आगरा के परीक्षा पर्यवेक्षक मुकेश अग्रवाल द्वारा अवगत कराया जाता है कि ऑल प्रिन्सीपल्स आगरा नाम के व्हाट्सएप ग्रुप पर इण्टरमीडिएट के जीव विज्ञान और गणित का पेपर डाला गया है। जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग द्वारा तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है। विभाग ने पेपर लीक करने वाले शख्स की पहचान करते हुए रिपोर्ट दर्ज करा दी है। मामले में डीआईओएस आगरा ने थाना फतेहपुर सीकरी में मुकदमा दर्ज कराया है।
Web Title: UP Board Paper Leak: After the police recruitment exam in UP, 12th board paper leaked, question paper went viral even before the exam started.