UP Assembly Elections: Seventh and last round of voting begins

UP विधानसभा चुनाव: सातवें और आखिरी दौर का मतदान शुरू, 613 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी कैद

UP Assembly Elections: करीब 2 करोड़ 6 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 10 मार्च को आएंगे 5 राज्यों के विस चुनाव के नतीजे।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : March 7, 2022/7:22 am IST

लखनऊ। UP Assembly Elections 2022 :  उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज सातवें और आखिरी दौर का मतदान शुरू हो गया है। आखिरी चरण में पूर्वांचल के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इन सीटों में 613 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 613 उम्मीदवारों में 75 महिला प्रत्याशी शामिल है।

यह भी पढ़ें:  देश में पहली बार राष्ट्रीय सुपरक्रास प्रतियोगिता और फ्री स्टाईल मोटोक्रास का आयोजन, युवाओं में होगा नई ऊर्जा का संचार: सीएम भूपेश बघेल

इन सीटों में हो रहा चुनाव
वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर में वोटिंग हो रही है। सुरक्षा और भौगोलिक कारणों से चंदौली जिले के चकिया, सोनभद्र के राबर्ट्सगंज और दुद्धी विधानसभा इलाकों में मतदान शाम 4 बजे तक होगा। करीब 2 करोड़ 6 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 10 मार्च को आएंगे 5 राज्यों के विस चुनाव के नतीजे।

यह भी पढ़ें:  कल से 25 मार्च तक चलेगा विधानसभा का बजट सत्र, किसानों और महंगाई के मुद्दे पर हंगामे के आसार

ये हैं प्रमुख चेहरे

UP Assembly Elections 2022  यूपी चुनाव के अंतिम चरण में जिन बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर है, उनमें दारा सिंह चौहान, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी, धनंजय सिंह का नाम प्रमुख है। गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव के छह चरणों का मतदान पहले ही संपन्न हो चुका है। यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने हैं।

यह भी पढ़ें:  शादी करने के लिए तैयार है एक्ट्रेस निया शर्मा, बस लड़के के पास होनी चाहिए क्वालिटी