नर्सिंग होम पर प्रशासन ने छापामारी कर 40 आशा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, होंगी बर्खास्‍त | Administration raids nursing home and detains 40 ASHA workers, will be sacked

नर्सिंग होम पर प्रशासन ने छापामारी कर 40 आशा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, होंगी बर्खास्‍त

नर्सिंग होम पर प्रशासन ने छापामारी कर 40 आशा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, होंगी बर्खास्‍त

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: December 28, 2020 5:50 am IST

बदायूं (उप्र) 28 दिसंबर (भाषा) बदायूं जिले में रविवार देर शाम जिला प्रशासन और पुलिस ने छापामार कर अवैध रूप से संचालित हो रहे एक नर्सिंग होम को बंद कर दिया और वहां उपहार ले रहीं 40 आशा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

Read More News: बांधवगढ़ में लौटी नाइट सफारी की रौनक, सैलानियों ने रात में देखी जंगल की खूबसूरती

प्रशासन के अनुसार आशा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी बर्खास्‍तगी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

बदायूं के जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने सोमवार को बताया, ”थाना सिविल लाइन इलाके के नवादा स्थित आयशा नर्सिंग होम में जिला प्रशासन व थाना सिविल लाइन की पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान नर्सिग होम में अव्यवस्था मिली और यहां आशा कार्यकर्ताओं को उपहार भी बांटे जा रहे थे।” 

कुमार प्रशांत ने बताया, ”आशा कार्यकर्ताओं को प्रलोभन दिया जा रहा था कि वह ज्यादा से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए नर्सिंग होम में लेकर आएं। ”

Read More News: शुरू होने से पहले ही स्थगित हुआ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, विधायकों को प्रोटेम स्पीकर के कक्ष में 

उन्‍होंने कहा, ”आशाओं को उपहार बांटे जाने की सूचना प्रशासन को मिली तो टीम बनाकर छापेमारी की गई और मौके से करीब 40 आशा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।”

जिलाधिकारी ने बताया, ”सभी आरोपी आशा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही जांच में स्वास्थ्य विभाग के जो भी अधिकारी संलिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।”

Read More News: भाजपा विधायक दल की बैठक संपन्न, राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर हुई चर्चा

सभी आशाओं को सिविल लाइन थाने में भेजा गया है। पुलिस के अनुसार नर्सिंग होम सपा के एक नेता का है।