बेंगलुरु में बेमौसम बारिश, आईएमडी ने पूरे कर्नाटक में बारिश का पूर्वानुमान जताया |

बेंगलुरु में बेमौसम बारिश, आईएमडी ने पूरे कर्नाटक में बारिश का पूर्वानुमान जताया

बेंगलुरु में बेमौसम बारिश, आईएमडी ने पूरे कर्नाटक में बारिश का पूर्वानुमान जताया

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2025 / 01:44 PM IST
,
Published Date: January 19, 2025 1:44 pm IST

बेंगलुरु, 19 जनवरी (भाषा) बेंगलुरु में सुबह-सुबह हुई बारिश ने लोगों को चौंका दिया हालांकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने न केवल राज्य की राजधानी में बल्कि दक्षिण कर्नाटक के अंदरूनी इलाकों और मलनाड क्षेत्रों में भी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

कर्नाटक प्राकृतिक आपदा प्रबंधन केंद्र (केएसएनडीएमसी) ने भी ‘एक्स’ पर प्रदेश में बारिश की चेतावनी जारी की।

केएसएनडीएमसी ने पोस्ट में कहा, “राज्य के दक्षिणी हिस्से के अंदरूनी, तटीय और पहाड़ी जिलों में छिटपुट मध्यम बारिश हुई। उत्तरी आंतरिक जिलों में शुष्क हवा चलने की संभावना है। राज्य में मध्यम से घना कोहरा रहेगा और छिटपुट बारिश होगी।”

एमजी रोड, जयनगर, हेब्बल, सुल्तानपाल्या, आरटी नगर और आरआर नगर जैसे इलाकों में रविवार को हल्की बारिश हुई।

आईएमडी के अनुसार, बेंगलुरू में अप्रत्याशित बारिश का कारण श्रीलंका के पूर्वी तट और बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बने चक्रवात को माना जा रहा है। इस घटनाक्रम का कर्नाटक के कई जिलों में प्रभाव पड़ा, जिसमें बेंगलुरु भी शामिल है।

बेंगलुरु में बारिश हुई और इलाकों में ठंडक रही।

बेंगलुरू स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटों के दौरान बेंगलुरू में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया।

भाषा जितेंद्र प्रशांत

प्रशांत

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers