बांग्लादेश में अशांति : बीएसएफ महानिदेशक ने त्रिपुरा सीमा पर अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की |

बांग्लादेश में अशांति : बीएसएफ महानिदेशक ने त्रिपुरा सीमा पर अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की

बांग्लादेश में अशांति : बीएसएफ महानिदेशक ने त्रिपुरा सीमा पर अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की

Edited By :  
Modified Date: August 7, 2024 / 03:52 PM IST
,
Published Date: August 7, 2024 3:52 pm IST

अगरतला, सात अगस्त (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के मद्देनजर बुधवार को त्रिपुरा-बांग्लादेश सीमा पर अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की। बीएसएफ के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक रवि गांधी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अभियानगत तैयारियों की समीक्षा के लिए यहां त्रिपुरा फ्रंटियर के मुख्यालय में एक बैठक की।

अधिकारी ने कहा, ‘‘वरिष्ठ अधिकारियों ने महानिदेशक को बांग्लादेश से लगी राज्य की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। महानिदेशक बांग्लादेश सीमा पर समग्र सुरक्षा परिदृश्य पर राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अमिताभ रंजन और महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) सौमित्र धर के साथ अलग से बैठक करेंगे।’’

सूत्रों ने बताया कि जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए बीएसएफ के महानिदेशक का कुछ सीमावर्ती इलाकों का निर्धारित दौरा रद्द कर दिया गया है।

हालांकि, अतिरिक्त महानिदेशक (बीएसएफ) सिपाहीजाला जिले में दो सीमावर्ती स्थानों-श्रीमंतपुर और नेहालचंद्रनगर का दौरा करेंगे।

बांग्लादेश में अशांति के बाद, बीएसएफ ने सीमा पार से अवैध प्रवेश के प्रयासों को विफल करने के लिए राज्य में 856 किलोमीटर लंबी सीमा पर अपनी चौकसी बढ़ा दी है।

भाषा आशीष नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)