नई दिल्ली: तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच भारत सरकार ने अनलॉक 2 के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया है। जारी निर्देश के अनुसार 31 जुलाई तक कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन लागू रहेगा। इन क्षेत्रों में, केवल आवश्यक गतिविधियों की अनुमति दी जानी चाहिए।
वहीं, सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार 31 जुलाई तक सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, एसेंबली हॉल और ऐसी सभी जगहें बंद रहेंगी। साथ ही सभी तरह के सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, अकादमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। अनलॉक 2 के दौरान सभी तरह की अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा पर प्रतिबंध जारी रहेगा और मेट्रे सेवाएं बंद रहेंगी।
कांग्रेस ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर…
12 mins ago