नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी कर दी है। नई गाइडलाइन के अनुसार स्कूल कॉलेज अभी भी नहीं खोले जाएंगे, साथ ही जिम, सिनेमा हॉल और स्वीमिंग पूल खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सामाजिक / शैक्षणिक / खेल / मनोरंजन / सांस्कृतिक / धार्मिक / राजनीतिक समारोह और अन्य मण्डली को 100 व्यक्तियों की अधिकतम क्षमता के साथ 21 सितंबर से अनुमति दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: अनलॉक-4: नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, शादी समारोह सहित सामाजिक कार्यक्रम में शाम…
अनलॉक 4 में 7 सितंबर से दिल्ली मेट्रो शुरू होगी। गाइडलाइन मे कहा गया है कि आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय / रेल मंत्रालय द्वारा MHA के साथ परामर्श के बाद मेट्रो रेल को 7 सितंबर से क्रमबद्ध तरीके से संचालित करने की अनुमति दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: रेलवे अधिकारी की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या, बेडरूम में खून …
राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश की सरकारें केंद्र सरकार के परामर्श के बिना कंटेनमेंट जोन को छोड़कर किसी भी स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन नहीं लगाएंगी । निम्नलिखित गतिविधियों को छोड़कर सभी गतिविधियों को कंटेनमेंट जोन के बाहर अनुमति दी जाएगी:
(i) सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर (ओपन-एयर थिएटर को छोड़कर) और इसी तरह के स्थान।
(ii) MHA द्वारा अनुमति के अलावा अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा
ये भी पढ़ें: मोहब्बत के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ एक्शन में सीएम…