Shivraj Singh’s sons’ wedding: नेता विपक्ष राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मिले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान.. दिया बेटों की शादी का आमंत्रण..

इन शादियों में देश-विदेश की कई प्रमुख हस्तियां शामिल हो सकती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, वरिष्ठ राजनेता और उद्योगपति भी समारोह का हिस्सा बन सकते हैं। इस शादी में विपक्षी दलों के बड़े नेता भी उपस्थित हो सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - January 20, 2025 / 08:18 PM IST,
    Updated On - January 20, 2025 / 08:18 PM IST

Union Minister Shivraj Singh’s sons’ wedding : नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की और उन्हें अपने बेटे की शादी का निमंत्रण दिया। बता दें कि, इस महीने शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटे कुणाल और कार्तिकेय शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कुणाल की शादी 14 फरवरी को भोपाल में होगी, जबकि कार्तिकेय 5 और 6 मार्च को उदयपुर में शादी करेंगे।

Read More: CG Swachhta Didi Mandey Increased: छग की स्वच्छता दीदियों को अब हर महीने 8 हजार रुपये मानदेय.. आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले सरकार ने की बड़ी घोषणाएं, आप भी पढ़ें

कुणाल चौहान की दुल्हन रिद्धि जैन होंगी, जबकि कार्तिकेय चौहान का विवाह अमानत बंसल से होगा। रिद्धि भोपाल के निशांत कॉलोनी में रहती हैं और कुणाल की बचपन की मित्र हैं। 23 मई 2024 को भोपाल में दोनों की सगाई हुई थी। रिद्धि के पिता आदित्य बिड़ला ग्रुप में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं। कुणाल और रिद्धि की शादी भी भोपाल में ही संपन्न होगी। वहीं, अमानत बंसल के पिता अनुपम बंसल शू कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।

Read Also: Chirmiri me Nagar Panchayat Chunav Kab Hoga? चिरमिरी में नगर पंचायत चुनाव कब होगा? कहीं चूक न जाए मौका, याद कर लें मतदान की तारीख

Union Minister Shivraj Singh’s sons’ wedding : इन शादियों में देश-विदेश की कई प्रमुख हस्तियां शामिल हो सकती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, वरिष्ठ राजनेता और उद्योगपति भी समारोह का हिस्सा बन सकते हैं। इस शादी में विपक्षी दलों के बड़े नेता भी उपस्थित हो सकते हैं।

1. शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल और कार्तिकेय की शादियाँ कब होंगी?

कुणाल चौहान की शादी 14 फरवरी 2025 को भोपाल में होगी, जबकि कार्तिकेय चौहान की शादी 5 और 6 मार्च 2025 को उदयपुर में होगी।

2. कुणाल चौहान की दुल्हन कौन हैं?

कुणाल की दुल्हन रिद्धि जैन हैं, जो भोपाल के निशांत कॉलोनी की रहने वाली हैं।

3. कार्तिकेय चौहान की दुल्हन कौन हैं?

कार्तिकेय चौहान की दुल्हन अमानत बंसल हैं, जिनके पिता अनुपम बंसल शू कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।

4. इन शादियों में कौन-कौन सी प्रमुख हस्तियाँ शामिल हो सकती हैं?

इन शादियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, वरिष्ठ राजनेता, और उद्योगपति शामिल हो सकते हैं।

5. कुणाल और रिद्धि की सगाई कब हुई थी?

कुणाल और रिद्धि की सगाई 23 मई 2024 को भोपाल में हुई थी।