नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह और भारतीय विधिज्ञ परिषद के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने वालों में शामिल थे।
ममता मोहंता (भाजपा), राजग के घटक राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाह तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नितिन लक्ष्मणराव जाधव ने भी राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संबंधित सदस्यों को शपथ दिलाई।
वे हाल में राज्यसभा की 12 सीट पर हुए उपचुनाव में निर्वाचित हुए थे। ये सीट संबंधित सदस्यों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद रिक्त हो गई थीं।
भाषा नेत्रपाल माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)