केंद्रीय मंत्री के भतीजे ने की खुदकुशी, घर में फंदे में लटका मिला शव, बहू ने भी की थी आत्महत्या की कोशिश |

केंद्रीय मंत्री के भतीजे ने की खुदकुशी, घर में फंदे में लटका मिला शव, बहू ने भी की थी आत्महत्या की कोशिश

union minister kaushal kishores nephew committed suicide

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: November 23, 2022 12:04 pm IST

union minister kaushal kishores nephew committed suicide: लखनऊ, 23 नवंबर 2022। केंद्र सरकार में शहरी विकास राज्यमंत्री और लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से बीजेपी सांसद कौशल किशोर के भतीजे नंदकिशोर ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है, आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री मार्च 2021 में तब चर्चा में आ गए थे, जब उनकी बहू अंकिता ने सुसाइड करने की कोशिश की थी, अंकिता ने उनके घर के बाहर पहुंचकर अपने हाथ की नस काट ली थी, उसने सुसाइड अटेम्प्ट से पहले वीडियो जारी कर अपने पति आयुष से कहा था , ‘मैं किसी से नहीं लड़ सकती क्योंकि तुम्हारे पापा सांसद और मां विधायक हैं, मेरी कोई नहीं सुनेगा, मैंने आज तक किसी को तुम्हें हाथ नहीं लगाने दिया, तो मैं तुम्हें कैसे मार सकती हूं, तुम कितना झूठ बोल रहे हो, तुमने और तुम्हारे घर वालों ने मुझे जीने के लिए नहीं छोड़ा।

read more: 8वीं की छात्रा से ड्राइवर की गंदी हरकत, रोते हुए बोलीं- बाजू की सीट पर बैठकर… शर्मसार हुआ प्रदेश

union minister kaushal kishores nephew committed suicide

मेरी मरने की वजह तुम हो और तुम्हारे घर वाले

अंकिता ने कहा था, ‘घर का रेंट नहीं दिया, गैस सिलेंडर नहीं भरवाया, एक बार भी नहीं सोचा कि मैं क्या खाऊंगी, अगर तुम मेरे पास नहीं आओगे तो मुझे रहना भी नहीं है, मैं जा रही हूं, मैं जा रही हूं और तुम मुझे याद रखोगे और सोचोगे कि मुझसे ज्यादा चाहने वाला तुम्हें कोई और नहीं मिलेगा मेरी मरने की वजह तुम हो और तुम्हारे घर वाले हैं, मैं जा रही हूं’

read more: Food inspectors appointment: खाद्य निरीक्षकों के नियुक्ति आदेश जारी, लिस्ट में 74 अधिकारियों के नाम शामिल, 3 साल होगी परिवीक्षा अवधि

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर हाल ही में श्रद्धा वॉल्कर केस पर बयान देकर भी चर्चा में आ गए थे, केंद्रीय मंत्री ने लिव-इन रिलेशनशिप को गलत बताते हुए लड़कियों को नसीहत दे डाली थी, बिहार के गया पहुंचे केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने श्रद्धा मर्डर केस पर कहा था कि ये गलत है, किसी को भी लिव-इन रिलेशनशिप में नहीं जाना चाहिए।

read more : ट्रेन की बोगी में लगी आग, धुएं का गुब्बार देखकर उड़े यात्रियों के होश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers