नई दिल्ली: Nitin Gadkari on Diesel Vehicles केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने डीजल को लेकर बड़ी बात कही है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सीआईआई के एक कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने लोगों को सलाह दी है। मंत्री गडकरी ने कहा कि जल्द ही डीजल को अलविदा कह दीजिए। इतना ही नहीं मंत्री ने कार निर्माता कंपनियों से डीजल वाहनों का निर्माण बंद करने की भी अपील की है।
Nitin Gadkari on Diesel Vehicles उन्होंने कहा कि जल्द ही डीजल गाड़ियों का निर्माण बंद नहीं किया गया तो वे इन गाड़ियों पर इतना टैक्स लगा देंगे कि उन्हें गाड़ियां बेचने में परेशानियां होगी। नितिन गडकरी के मुताबिक, हमें जल्द ही पेट्रोल-डीजल को छोड़कर प्रदूषण मुक्त होने की नई राह पर चलना होगा।
इससे पहले नितिन गड़करी ने अपनी कार का जिक्र करते हुए कहा था कि मेरी कार इथेनॉल से चलती है। अगर आप पेट्रोल से इस कार की तुलना करेंगे तो 25 रुपये प्रति किलोमीटर का खर्च पड़ता है, जबकि इथेनॉल से इससे भी कम पड़ता है। एक लीटर इथेनॉल पर 60 रुपये का खर्च आता है, जबकि पेट्रोल का रेट 120 से ऊपर है।
दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है, एक्यूआई 400 के…
4 hours ago