केंद्रीय मंत्री मांझी ने एमएसएमई को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण करार दिया |

केंद्रीय मंत्री मांझी ने एमएसएमई को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण करार दिया

केंद्रीय मंत्री मांझी ने एमएसएमई को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण करार दिया

Edited By :  
Modified Date: January 12, 2025 / 01:11 AM IST
,
Published Date: January 12, 2025 1:11 am IST

कोच्चि, 11 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को देश की अर्थव्यवस्था में एमएसएमई द्वारा निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।

उन्होंने यहां अधिकारियों से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र और एमएसएमई योजनाओं के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करने का आग्रह किया और इस क्षेत्र की उपस्थिति को दक्षिण भारत से आगे उत्तरी व पूर्वोत्तर क्षेत्रों तक बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मंत्री ने भारत की अर्थव्यवस्था में एमएसएमई की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया, जो सकल घरेलू उत्पाद में 30.1 प्रतिशत, विनिर्माण में 35.4 प्रतिशत और निर्यात में 45.73 प्रतिशत का योगदान देता है।

भाषा जितेंद्र सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers