Today Live News & Update 20 July 2024 : गाजियाबाद: फिल्म ‘कल्कि’ के निर्माताओं को भेजे गए कानूनी नोटिस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “भारत भावनाओं, आस्था और विश्वास का देश है। आप सनातन के मूल्यों से खिलवाड़ नहीं कर सकते। सनातन की संस्कृति और सभ्यता के साथ-साथ उसके शास्त्रों से भी छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए। भगवान कल्कि भगवान विष्णु के अंतिम अवतार हैं, यानी उनके बाद कोई अवतार नहीं होगा। इसके बारे में बहुत कुछ लिखा गया है, उसी का पालन करते हुए श्री कल्कि धाम की स्थापना की गई और प्रधानमंत्री मोदी ने इसका शिलान्यास किया। यह फिल्म(कल्कि) हमारे शास्त्रों में वर्णित और लिखित बातों के खिलाफ है। इस फिल्म ने हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है… मेरी कुछ आपत्तियां हैं, जिन्हें मैंने नोटिस में दर्ज कर दिया है और उनके जवाब का इंतजार कर रहा हूं। हम किसी भी कीमत पर किसी को भी हमारे सनातन धर्म और हमारे शास्त्रों से खिलवाड़ नहीं करने देंगे। फिल्म निर्माताओं के लिए हिंदू धर्म की भावनाओं से खिलवाड़ करना एक फैशन बन गया है…”
#WATCH गाजियाबाद: फिल्म ‘कल्कि’ के निर्माताओं को भेजे गए कानूनी नोटिस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “भारत भावनाओं, आस्था और विश्वास का देश है। आप सनातन के मूल्यों से खिलवाड़ नहीं कर सकते। सनातन की संस्कृति और सभ्यता के साथ-साथ उसके शास्त्रों से भी छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए।… pic.twitter.com/u3Tzfm4QZJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2024
बता दें कि एक दिन पहले ही यूपी के फतेहपुर जिले में तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी थी जिससे उनकी मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए थे। हादसे में घायल होने के बाद दोनों युवकों को आनन-फानन में बिंदकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस एक्सीडेंट का CCTV भी सामने आया है।