केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने रोजगार मेले के दौरान नियुक्ति पत्र सौंपे |

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने रोजगार मेले के दौरान नियुक्ति पत्र सौंपे

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने रोजगार मेले के दौरान नियुक्ति पत्र सौंपे

Edited By :  
Modified Date: December 24, 2024 / 12:45 AM IST
,
Published Date: December 24, 2024 12:45 am IST

हजारीबाग (झारखंड), 23 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार को हजारीबाग जिले सहित देश भर में आयोजित ‘रोजगार मेला’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह रोजगार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्रीय विकास में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि रोजगार सृजन अभियान से केंद्रीय बलों को आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद, उग्रवाद, वामपंथी उग्रवाद से निपटने तथा देश की सीमाओं की सुरक्षा में अपनी बहुआयामी भूमिका अधिक प्रभावी ढंग से निभाने में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर उन्होंने झारखंड राज्य से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) (200), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) (7), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) (30), असम राइफल्स (15), रेलवे (70), पोस्ट ऑफिस (5), डीएफएस (6) में चयनित 333 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

भाषा योगेश संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers