An Olympic Awareness Run: ओलंपिक जागरूकता दौड़ को केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद ने दिखाई हरी झंडी, जानें कितने भारतीय एथलीटों ने किया क्वालीफाई

An Olympic Awareness Run: 'भारत इन पेरिस' ओलंपिक जागरूकता दौड़ को केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद ने दिखाई हरी झंडी, जानें कितने भारतीय एथलीटों ने किया क्वालीफाई

  •  
  • Publish Date - July 14, 2024 / 10:25 AM IST,
    Updated On - July 14, 2024 / 10:25 AM IST

An Olympic Awareness Run: नई दिल्ली। दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने ‘भारत इन पेरिस’ ओलंपिक जागरूकता दौड़ को हरी झंडी दिखाई। 2024 का ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस में आयोजित किया जाएगा। इस साल 113 भारतीय एथलीटों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।

Read more: Sai Cabinet Visit Ram Mandir: साय सरकार ने किए रामलला के दर्शन, माता शबरी का दिया उपहार, देखें अनोखी तस्वीरें… 

‘भारत इन पेरिस’ ओलंपिक जागरूकता दौड़ पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा कि इन खेलों में भारत दुनिया के तीसरे नंबर पर है। मैं अभिभावकों से कहूंगा कि जब बच्चे घरों में खेलते हैं तो उन्हें खेलने की छूट भी दें और पढ़ने की कला भी सिखाएं। देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगभग 4000 करोड़ रुपए आवंटित किए जा रहे हैं। आज पेरिस ओलंपिक के लिए भारत में हम सब एकत्रित हुए हैं। ये पीएम मोदी की प्रेरणा है।

Read more: Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर में गूंजे ‘छत्तीसगढ़ के भांचा राम, जय श्री राम’ के नारें, देखें अद्भुत फोटो… 

An Olympic Awareness Run: वहीं भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी ‘भारत इन पेरिस’ ओलंपिक जागरूकता दौड़ पर कहा कि अगला जो ओलंपिक है वो पेरिस में है। भारत की टीम से भारत को बहुत उम्मीदे हैं। मेरा पूरा विश्वास है कि और इस बार भारत के पक्ष में ज्यादा पदक निकलकर आएंगे और हम लोग अभी से उन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे हैं। बता दें कि 2036 में भारत ओलिंपिक की मेजबानी करेगा, ऐसे में भारत इन पेरिस दौड़ के माध्यम से खिलाड़ियों को समर्थन मिलता है।

 

 

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp