नई दिल्ली: पूरे भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, देश में रोजाना हजारों नए मरीजों की की पुष्टि हो रही है। वहीं दूसरी ओर देश में घरेलू विमान शुरू होने के बाद राज्यों में संक्रमण का खतर और बढ़ गया है। दूसरे राज्यों और विदेश से लौटने वालों के लिए केंद्र सरकार ने 14 दिनों तक क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया है। लेकिन अब गृह मंत्रालय ने क्वारंटाइन के नियमों में बदलाव करते हुए राज्य की सरकारों को निर्देश जारी किया है।
गृह मंत्रालस ने सभी राज्य मुख्य सचिवों से कहा कि विदेश से लौटने के बाद होटलों में क्वारंटाइन किए गए भारतीयों ने 14 दिनों के लिए अग्रिम भुगतान किया था। अब वे 7 दिनों के बाद घर जा सकते हैं, बाकी 7 दिनों की राशि उनको वापस दी जाए। कुछ होटल इसके लिए मना कर रहे हैं।
पत्र में आगे कहा गया, आपसे अनुरोध है कि संस्थागत क्वारंटाइन के लिए इस्तेमाल किए गए होटलों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि 14 दिनों के अग्रिम भुगतान किए गए लोगों की शेष राशि बिना किसी देरी के वापस की जाए।
पत्र में आगे कहा गया, ‘आपसे अनुरोध है कि संस्थागत क्वारंटाइन के लिए इस्तमाल किए गए होटलों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि 14 दिनों के अग्रिम भुगतान किए गए लोगों की शेष राशि बिना किसी देरी के वापस की जाए।’ https://t.co/Um4SQq6MfB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2020