नई दिल्ली: मोदी सरकार ने एक बार फिर किसानों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने कुछ पिछड़े राज्यों के किसानों को कृषि उपकरणों में 100 प्रतिशत सब्सिडी देने का फैसला किया है। लेबर समस्या के इस दौर में सरकार के इस फैसले से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। इस फैसले के बाद अब किसानों को कृषि उपकरण खरीदने के लिए अपने जेब से एक रुपए भी नहीं लगाना पड़ेगा।
दरसअल केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने कृषि यंत्रीकरण उपमिशन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत किसानों को अब लैंड लेवलर, जीरो टिल सीड ड्रिल, हैप्पी सीडर, मल्चर आदि जैसे आधुनिक कृषि मशीनों की खरीददारी पर 100 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। इसके बाद जुताई, बुआई, पौधारोपण, फसल कटाई और वेस्ट मैनेजमेंट के लिए उपयोग में लाई जाने वाली मशीनों को खरीदने में आसानी होगी। सरकार की इस योजना का लाभ लेकर किसान उत्पादन के साथ ही अपनी आय भी दोगुनी कर सकते हैं।
Read More: संविलयन की घोषणा से शिक्षक पंचायत में खुशी का माहौल, मुख्यमंत्री का किया आभार
PM Modi Visit: आज से 21 नवंबर तक इन तीन…
4 hours agoबाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में गोलीबारी, जांच जारी
10 hours ago