नई दिल्ली: कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते लोगों के सामने आर्थिक के साथ-साथ राशन का संकट आ गया है। वहीं, मिड डे मील का लाभ पाने वाले छात्रों के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने इस बार सीधे छात्रों के खाते में पैसे ट्रांसफर करने का निर्णय किया है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 11 करोड़ 80 लाख विद्यार्थियों को विशेष राहत उपाय के तौर पर यह सहायता उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस उपाय से देश में सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में एक से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को लाभ होगा।
शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, केंद्र सरकार इसके लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को एक हजार दो सौ करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि मुहैया कराएगी। इस निर्णय से कोविड महामारी के दौरान बच्चों को जरूरी पोषण उपलब्ध कराने और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
मंत्रालय ने बताया कि यह सहायता प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के अतिरिक्त होगी। कोरोना को देखते हुए केंद्र सरकार अभी गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है। अब विद्यार्थियों को उनके खाते में पैसा भेजने का फैसला किया गया है।
Union Government decides to provide monetary assistance to students through Direct Benefit Transfer under Mid-Day Meal Scheme.
— All India Radio News (@airnewsalerts) May 28, 2021