नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण की बढती समस्या को देखते हुए बृहस्पतिवार को शहर के हरित क्षेत्र को बढ़ाने का आह्वान किया।
फिक्की की 97वीं वार्षिक आम बैठक और वार्षिक सम्मेलन में ‘ऑवर एक्शन्स फॉर विकसित भारत’ विषय पर अपने संबोधन यादव ने क्षेत्र में लगातार जारी वायु प्रदूषण से निपटने के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशानिर्देशों को सख्ती से लागू करने का भी आह्वान किया।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य प्रदूषण को कम करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के प्रयासों को आगे बढ़ाना है।’’
यादव ने कहा कि सरकार पराली जलाने की समस्या से निपटने का प्रयास कर रही है।
भाषा
शुभम राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)