नई दिल्ली: देश में लॉक डाउन 4.0 लागू कर दिया गया है। जारी निर्देश के अनुसार देश में 31 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, लॉकडाउन 4.0 14 दिनों तक लागू रहेगा। हालांकि सरकार ने अभी लॉकडाउन 4.0 के लिए दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा आज रात 9 बजे राज्य के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर लॉक डाउन 4.0 के दिशा निर्देशों की जानकारी देंगे।
बता दें कि आज लॉकडाउन 3 का आखिरी दिन है, इसके पहले केंद्र सरकार ने 17 मई तक के लिए लॉकडाउन घोषित किया था। वहीं बीते दिनों देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने की मौखिक जानकारी दी थी। साथ ही उन्होने यह भी कहा था कि यह लॉकडाउन 4 बिल्कुल नए रूपरंग में होगा। इसके लिए गृहमंत्रालय विस्तृत रूप से एडवायजरी जारी करेगी।
Read More: धार में मिले कोरोना के नए 10 मरीज, बड़वानी में भी 2 नए केस सामने आए
Union Cabinet Secretary Rajiv Gauba to hold video conference with State Chief Secretaries at 9 pm today. pic.twitter.com/xrrTwACNLt
— ANI (@ANI) May 17, 2020