रांची, 23 जुलाई (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय बजट के जरिए कृषि की अनदेखी कर केंद्र सरकार के ‘अरबपति मित्रों’ की मदद की जाएगी और किसानों के बजट को ‘लूटा’ जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह तब हुआ है जब देश की 60 प्रतिशत आबादी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की एक पोस्ट में कहा गया है, ‘ देश की 60 फीसदी जनता कृषि पर निर्भर है और किसानों का हाल देखिए। अरबपति मित्रों को अरबों-अरब की छूट और देश के अन्नदाताओं के बजट की लूट। और कृषि मंत्री उन्हें सिर्फ और सिर्फ चुनावों से मतलब है।’ पोस्ट के साथ आंकड़े भी दिए गए हैं।
सोरेन ने आंकड़े साझा करते हुए कहा कि कृषि और संबद्ध बजट का आवंटन 2019 से हर साल घट रहा है और 2019-20 में 5.44 प्रतिशत से घटकर 2024-25 में 3.15 प्रतिशत रह गया है।
भाषा
जोहेब पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारतीय तटरक्षक बल ने लापता नौका से 50 से अधिक…
44 mins ago