केंद्रीय बजट 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की रूपरेखा: गुजरात के मुख्यमंत्री |

केंद्रीय बजट 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की रूपरेखा: गुजरात के मुख्यमंत्री

केंद्रीय बजट 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की रूपरेखा: गुजरात के मुख्यमंत्री

:   Modified Date:  July 23, 2024 / 03:48 PM IST, Published Date : July 23, 2024/3:48 pm IST

गांधीनगर, 23 जुलाई (भाषा) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को पेश केंद्रीय बजट को ‘विकासोन्मुखी’ बताते हुए कहा कि इसमें 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की रूपरेखा दी गई है।

पटेल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट 2047 तक विकसित भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करने की रूपरेखा है।”

पटेल ने कहा कि यह बजट भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा किए गए वादों को पूरा करेगा और देश के 140 लोगों की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं को संतुष्ट करेगा।

मुख्यमंत्री ने युवाओं, किसानों, गरीबों और महिलाओं की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए बजट में घोषित विभिन्न योजनाओं का उल्लेख किया।

पटेल ने यह भी कहा कि वह प्रधानमंत्री को “विकासोन्मुखी बजट” के लिए और सीतारमण को अपना सातवां बजट पेश करने के लिए बधाई देते हैं, जो विकास को गति देगा।

भाषा नोमान नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)