नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अपने बजट भाषण में घोषणा की कि उच्चतम न्यायालय को अपने भवन के विस्तार के लिए वित्त वर्ष 2025-26 में 123.75 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
वित्त वर्ष 2024-25 में, केंद्रीय बजट ने विस्तार परियोजना के लिए 46.63 करोड़ रुपये निर्धारित किए थे।
बजट भाषण के इससे संबंधित हिस्से में लिखा है, ‘‘उच्चतम न्यायालय भवन का विस्तार: यह प्रावधान उच्चतम न्यायालय भवन के केंद्रीय क्षेत्र परियोजना विस्तार के कार्यान्वयन के लिए है।’’
भाषा वैभव दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)