Union Budget 2023 President presented the data of development in rail

Union Budget 2023: राष्ट्रपति का अभिभाषण, बताया बीते 8 सालों में देश में मेट्रो नेटवर्क में तीन गुना से अधिक बढ़ोतरी, 27 शहरों में ट्रेन पर काम जारी

The aviation sector of the country is progressing rapidly. India has become the third largest aviation market in the world. Flight planning plays a huge role in this

Edited By :  
Modified Date: January 31, 2023 / 12:18 PM IST
,
Published Date: January 31, 2023 12:18 pm IST

Union Budget 2023: वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार यानी कल 1 फरवरी को संसद में पेश करेंगी। ये वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण का पांचवां बजट होगा और 2024 के आम चुनावों से पहले मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा।

Read more : राष्ट्रपति का अभिभाषण, कहा ” गुलामी के हर निशान, हर मानसिकता से मुक्ति दिलाने के लिए भी मेरी सरकार निरंतर प्रयासरत”

अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बताया की बीते 8 सालों में देश में मेट्रो नेटवर्क में तीन गुना से अधिक बढ़ोतरी हुई है। आज 27 शहरों में ट्रेन पर काम चल रहा है। इसी प्रकार देशभर में 100 से ज्यादा नए वॉटरवे देश में ट्रासंपोर्ट सेक्टर का कायाकल्प करने में मदद करेंगे।

Read more : बेटा बना पिता की जान का दुश्मन, पैसे नहीं दिए तो उठाया हथियार और करने लगा ताबड़तोड़ वार 

Union Budget 2023: उन्होंने बताया की देश का एविएशन सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत दुनिया का तीसरा बड़ा एविएशन मार्केट बन चुका है। इसमें उड़ान योजना की बहुत बड़ी भूमिका है। भारतीय रेलवे अपने आधुनिक अवतार में सामने आ रही है और देश के रेलवे मैप में अनेक दुर्गम क्षेत्र भी जुड़ रहे हैं।

Read more : संसद में राष्ट्रपति मुर्मू का अभिभाषण जारी, PM मोदी समेत पूरा मंत्रिमंडल मौजूद, सुनें लाइव

रक्षा के क्षेत्र में हुए विकास का डाटा प्रस्तुत करते हुए कहा की सरकार की नई पहल के परिणामस्वरूप हमारा रक्षा निर्यात छह गुना हो गया है। मुझे गर्व है कि हमारी सेना में आज INS विक्रांत के रूप में पहला स्वदेशी एयरक्राफ़्ट कैरियर भी शामिल हुआ है। मेड इन इंडिया अभियान और आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता का लाभ देश को मिलना शुरु हो चुका है।

 
Flowers