देहरादून, नौ नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के राज्य स्थापना दिवस पर शनिवार को बेरोजगार संघ ने यहां सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया तथा पुलिस सहित अन्य विभागों में रिक्तियां भरे जाने की मांग की।
हालांकि, मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने निकले युवा बेरोजगारों को पुलिस ने बीच में ही रोक दिया जिससे आक्रोशित हुए युवा राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए अवरोधक पार करने का प्रयास करने लगे।
प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं।
पुलिस को उन्हें रोकने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार सहित अनेक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया।
पंवार ने आरोप लगाया कि जहां राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्य के नागरिकों को सम्मान दिया जाना चाहिए था और उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए था, उसके बजाय वह युवाओं के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जो राज्य के शहीदों का अपमान है।
उन्होंने कहा कि अगर बेरोजगारों की मांगें नहीं मानी गईं तो इसके अंजाम खतरनाक होंगे।
भाषा दीप्ति खारी
खारी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जम्मू के 10 में से आठ जिले 2024 में आतंकी…
2 hours ago