Dawood Ibrahim Hospitalised: मुंबई। मुंबई के ताज होटल में 26/11 को हुए आतंकी हमले के मोस्ट वांटेड आतंकी मॉड्यूल के सरगना दाऊद इब्राहिम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि उसे किसी अज्ञात शख्स ने जहर दे दिया है। माफिया डान दाऊद इब्राहिम की हालत गंभीर बताई जा रही है। दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि इस खबर की अभी तक किसी ने पुष्टि नहीं की गई है। साथ ही इस बात के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है कि उसे किसने जहर देकर मारने की कोशिश की।
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दिये जाने की खबर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि उसे कराची में जहर दिया गया है। पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद की हालत गंभीर होने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि दाऊद को जहर दिए जाने की खबरों की वास्तविकता पर संशय है और किसी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं बिना किसी पुख्ता जानकारी के यह भी यह दावा किया जा रहा है कि उसे 102 डिग्री का बुखार था और इसके चलते कई बार उल्टियां हुई है। दावे के मुताबिक, सुरक्षा के चलते उसे अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया और इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम को घर पर ही बुलाया गया है।
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पिछले सोमवार कई बार उल्टियां करने के बाद दाऊद को 102 डिग्री बुखार की शिकायत के बाद डॉक्टरों की टीम को क्लिफ्टन कराची बुलाया गया था। 68 साल के दाऊद को कराची के बंगले में ही तीन-चार बॉटल ड्रिप दिया गया। जिस अस्पताल में दाऊद भर्ती है वहां कड़ी सुरक्षा है। अस्पताल की उस फ्लोर पर दाऊद ही इकलौता मरीज है। शीर्ष अस्पताल अधिकारियों और उनके करीबी परिवार के सदस्यों को ही मंजिल तक पहुंच है।
Dawood Ibrahim Hospitalised: दाऊद के करीबियों की माने तो वह अपने कराची के घर में 5 से 6 सुरक्षा लेयर में रहता है। उसे जहर देने या उस तक पहुंचने की कोई संभावना दूर दूर तक नहीं है, जो जानकारी दक्षिण मुम्बई में बैठे उसके गुर्गों तक पहुंची है जो लंबे समय से D गैंग से जुड़े हैं उनके मुताबिक दाऊद को फूड पॉइजनिंग हुआ है, जिससे उसे उल्टियां और बुखार आया।
D कंपनी के टॉप सोर्सेज के मुताबिक, दोपहर 3 से 4 बजे तक इस मामले में और अधिक स्थिति स्पष्ट होगी। वहीं मुंबई पुलिस के टॉप सोर्सेज का भी यही कहना है कि जहर की खबर को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं है, मुंबई ATS क्राइम ब्रांच के अधिकारी एजेंसियों के संपर्क में है। D कंपनी के गुर्गों की एक्टिविटी पर भी नजर रखी जा रही है। इस तरह की खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई है।
तिरुपति: भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत
1 hour ago