दिल्ली सरकार की स्कीम के तहत ऑटो चालकों को मिलने लगे 5-5 हजार रुपए, 23 हजार लोगों को ट्रांसफर की गई राशि | Under the Delhi government scheme, auto drivers started getting Rs. 5 thousand, amount transferred to 23 thousand people.

दिल्ली सरकार की स्कीम के तहत ऑटो चालकों को मिलने लगे 5-5 हजार रुपए, 23 हजार लोगों को ट्रांसफर की गई राशि

दिल्ली सरकार की स्कीम के तहत ऑटो चालकों को मिलने लगे 5-5 हजार रुपए, 23 हजार लोगों को ट्रांसफर की गई राशि

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: April 20, 2020 9:48 am IST

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने डायरेक्ट बेनेफिट स्कीम के जरिए ऑटो चालकों को 5-5 हजार रुपए की राशि दी है। ऑटो चालकों के खातों में अब ये राशि आने लगी है। ऑटो चालकों ने ही ये जानकारी शेयर की है।

पढ़ें- कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने की छत्तीसगढ़ की दिल खोलकर तारीफ, कोरोना संक्रमण क..

सरकार की ओर से लॉकडाउन के दौरान दी गई ये राशि ऑटो चालक काफी खुश हैं। उनके मुताबिक इस हालात में ये राशि बहुत मायने रखती हैं। ऑटो चालक राहुल कुमार के मुताबिक 15 अप्रैल को उन्होंने इसके लिए अप्लाई किया था और 18 को राशि उनके खाते में पहुंच गई।

पढ़ें- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता का निधन, एम्स में चल रहा था इलाज

यातायात मंत्री कैलाश गहलोत के मुताबिक अब तक 23000 लोगों को पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। 20000 आवेदन वेरीफाई हो गए हैं। उन्हें भी जल्द राशि मिल जाएगी।

पढ़ें- गुजरात में 108, राजस्थान में 17 नए कोरोना संक्रमण के मामले, बीते 24…

गहलोत के मुताबि कुल 1,60,000 एप्लीकेशन आए हैं। एप्लिकेशन के अकाउंट लिंक है या नहीं आधार वेरिफाई है या नहीं इसके बाद ही DBT के जरिए पैसा दिया जाता है।

 
Flowers