हैदराबाद, 26 मार्च (भाषा) तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडम जिले में बुधवार को निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत ढह गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना अपराह्न करीब तीन बजे भद्राचलम शहर में हुई और इमारत के मलबे में दो लोगों के फंसे होने की आशंका है।
अधिकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है।
यह आरोप है कि इमारत की ऊपरी मंजिलों का निर्माण कार्य बगैर अनुमति के किया जा रहा था। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि इसकी पुष्टि की जानी है और आगे की जांच की जा रही है।
भाषा यासिर पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)